सांधे दुखी , वात रोग के लिए
सर्व साधारण सांधे दुखी और वात रोग हर घर में थोड़े बहोत रहती है।
काकड़ी :-यह मूत्रवर्धक व किडनी स्टोन परावृत करनेवाली है। यूरिक एसिड दुष्परिणाम निकालने वाली
और अस्थमा , सांधे दुखी , वात रोग में लाभकारी है।
अद्रक :- यह विषहरण करता है और दाह, जलन कम करता है।
अननस : इसमे bromelain होने के कारण जलन व डाह कम होता है।
द्राक्षे :- इसमे विटामिन C की मात्रा व एस्कॉर्बिक Ascorbic एसिड ज्यादा होती है अस्वस्थता काम होती है।
यह ज्यूस सम्पूर्णतहा नैसर्गिक है और शरीर को तंदुरस्त रखकर सांधे दुखी तथा वाट रोग के लिए अत्यंत लाभकारी है। यह मालूमात अंग्रेजी में निचे दिए लिंक से मिल सकती है। आपके सुविधा के लिए भाषांतर किया है। यह सब डॉ गौरी तिवारी की कृपासे प्राप्त किया है
http://medicine-herbal99.blogspot.in/2016/10/remove-uric-acid-from-your-body-and.html
१ काकड़ी
२ इंच अद्रक का टुकड़ा
१ चिरी (pineapple slice )
५-१० द्राक्षे (ग्रपेस)
यह सभी पदार्थ मिक्सर में डालकर ज्यूस बनाइये और हर रोज एक ग्लास भोजन के पहले पीजिये।
Comments
Post a Comment