प्यारी तनहाईया
यादे खफा हो गयी
अकेला मुझे छोडके
इस वीरान दुनियामे
प्यारी तनहाईया अब मेरा सहारा 1
सुकगयी आसु की नदिया
छोड़ गया प्यारा पीया
हमदम ना इस कोई मेरा
प्यारी तनहाईया अब मेरा सहारा 2
दीखती मुझे जब बदली की घटा
लहराति जैसी जुल्फ़ोकी लटा
आसमा जैसी आँखे नीली
प्यारी तनहाईया अब मेरा सहारा 3
हर शाम तुझमे समाई
राते अब रोती नजर आयी
सबेरे आसु ओस में निहारा
प्यारी तनहाईया अब मेरा सहारा 4
Comments
Post a Comment