राधे तूने नहीं सुनी बासुरी




राधे तूने नहीं सुनी बासुरी
राधे तूने नहीं सुनी बासुरी 
राह देखू मै बेसबरी 

वृन्दावन की सारी  बगिया 
देखि मैने ओ बावरिया 

अब ना सताओ सावरी 
तेरे बिना प्यास मेरी अधूरी 

तेरे मुखने मन मोह लिया 
तेरे मन ने मुझे छू लिया 

तू ही अकेली मुझको प्यारी 
अब तो आजा मेरी सावरी

Comments

Popular Posts