जोगी
This poem is purely imagination & nothing deal with even image or anyone
http://jivansangeet.blogspot.com/2015/05/blog-post_17.html
जोगी
विरह का झील है नयनोमे तेरे
उदासी भर दी तूने मेरे मनमे
हम चले जोगी नयनोके किनारे
गीत विरह के गाते तुम्हारे
किस जनम की कौन तुम हमारी ?
मुझे ना याद है, सजनी प्यारी
सामने तेरी तस्बिर जो आयी
लगता सारी दुनिया मिलगयी
ताकता रहता नयनोमे तेरे
नयनोसे नीर ना रुके हमारे
इन्तजार किसका कैसी यादे
भूल रहे है कुछ याद न आये
देखले मेरी तसबीर सजनी
याद आती क्या कुछ कहानी
मै तो दीवाना उलझे दिलमे
लेकर तेरी तसबीर मनमे
किस जनम में फिर मिलोगी
तब अपनी मुलाक़ात होगी
करीब रहना भूल न जाना
साथ साथ है धरती पर आना
Comments
Post a Comment