नाराजगी
नाराजगी
नाराजगी है दिल में तो बता देना
वफ़ा है प्यारकी दिलसे मिला करना
शागिर्द बने है तेरे हुस्न के खातिर
खफा हो हमसे अलविदा करा देना
तेरे पास थी मेरी मंजिल ये ख़ुशी
तेरे दिल में है बसी मेरी बदनसीबी
लूट गयी दुनिया तू ना मुझ याद करे
मै चला जाऊंगा दूर कही आवाज ना दे
याद ना करना मुझे मै चला जाऊंगा
दिल में तेरी तसबीर लिए जाऊंगा
ये मेरे दिल कही तू और ना तरसा
मेरे मेहबूब मुझे जानसे परे सदा
भूल गयी मेरी यादे
मेरा प्यार भूल गयी
जालिम हूँ मै इतना सनम
मुझे तो सजा यही सही
तेरी याद में मै सदा
दुनिया भूल जाता हूँ
प्यार किया तुझसे दिल ने
याद मे रोना सजा सही
Comments
Post a Comment