अखियोके झरोकेसे
कोई मन में बस गया
दिलसे जुदा करना मुष्किल
रास्ते अँधेरे लगते है
जीना भी होता है मुष्किल
सब पराये लगते है
अपना कोई नहीं होता
सुनी सुनी होती है जिंदगी
नींद भी पराई होती है
दिल बंद कर दिया मै ने
कोई चुप चाप न आ जाए
अब झरोकेसे चुरा लिया
गुमसुम आसु बहाता हूँ
Comments
Post a Comment