नदिया किनारे
नदिया किनारे
नदिया किनारे चलो हम चले
दिल की बाते वहा हम करेंगे
ठंडी ठंडी हवामे जुल्फे लहराएंगे
चांदसा मुखड़ा हम सवारेंगे
नदी के उसपार एक छोटा गाव है
वहा मंदिर में चलो हमचले
नया में अकेले चलो दिन गुजारेंगे
मेरे कने सोना मुझे साजे जुल्फों जाल में
प्यासा हूँ तुझमे नदिया भी प्यासी
नहीं बुझती मेरी प्यास अनोखी
तू गम ना करना दिल में समा जाना
अखियो में तेरे सागर जो नीला
Comments
Post a Comment