तेरे बिना
तेरे बिना
ओ साथी रे नहीं लगता दिल मेरा तेरे बिना
याद आती है
मन में पल पल
कैसे रहू मै तेरे बिना ,
तड़पता है दिल मेरा
ना कटती राते
नींद भी तिल मिल
कैसे जीउ जिंदगी तेरे बिन ,
तड़पता है दिल मेरा
मन को भाई तू
दिल में बसी है तू
दिल ये आहे भरता बार बार ,
लगता नहीं दिल मेरा
आखे तरसती
तुझ को ढूंडती
सुनी सुनी राहे लगती मुझे ,
तड़पता है दिल मेरा
Comments
Post a Comment