भारतीय नारी
भारतीय नारी
पारदर्षि मन तेरा शोभे
शुध्द तेरा आचरण विराजे
जीवन ज्ञान भांडार तेरा
संत शिक्षाका है सब डेरा
सौजन्य शीलताकी है मूरत
धन सम्पदा है तेरी सूरत
सुंस्कृति का बीज है मनमे
भारतीय नारी सही चमन में
दया , क्षमा गहने ह्रदय की
आनंद ,सुख कामना जगकी
कुटुंब वत्सल व पति प्रेम से
ओत प्रोत तेरा जीवन साजे
श्रृषि सूत्र से जीवन मंगल
सजा है तेरा जीवन सागर
Comments
Post a Comment