फुलरानी
तितलिने दिये रंगभरी पंखडिया
फूल हुए नाराज हम क्या करे
फुलोने बगावत कियी है मेरे संग
काटे चुबा देते है हम क्या करे
जबसे तितलियोंकि रंगभरी पंखडिया
मिलने लगी तोहफेमे हम क्या करे
हमें तो फुलोनेही दियी है सुंदरता
फिर भी रूठे हमपर हम क्या करे
तितली कहासे उड़ आयी और बोली
फुलरानी बन जाओ हम क्या करे
Comments
Post a Comment