अलविदा सनम
हम ना जानते थे हम कितने बेदर्दी है
हम ना जानते थे हम कितने बेवफा है
दिल थाम के बैठे थे तेरी आरजू में
अब ना सुर रहा ना आवाज रही
भूल जाना मुझे ना कभी याद करना
यही आरजू मेरी सदा तुम खुश रहना
नहीं चाहता मै किसीकी नाराजगी बनु
तेरे याद में तड़पना है दिन दिन गिनु
तू ना रोना सनम मेरी लाज एखना
पागल तेरे लिए मन संभाले रखना
भूल जाना मुझे ना कभी याद करना
यही आरजू मेरी सदा तुम खुश रहना
याद ना करेंगे तुझे गवाही रखले
मिलेंगे ना कभी मेरी गवाही रखले
अब ये दुनिया बनी बंजर मेरे लिए
जीना भी बीना याद में सजा मेरे लिए
भूल जाना मुझे ना कभी याद करना
यही आरजू मेरी सदा तुम खुश रहना
Comments
Post a Comment